बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध हिरासत से भागने व पुलिस के ऊपर फायरिंग कर जान लेने के प्रयास से संबंधित संगेय धाराओं में एक और मुकदमा पंजीकृत कर उनके रिमांड की कानूनी प्रक्रिया में भी पुलिस जुट गई है।
वही इस मामले में शिथिलता बरतने पर थाना अध्यक्ष रितेश पांडे को भी अपनी कुर्सी गवानी पड़ी है। बता दे कि बीते शुक्रवार को हुई छात्रा की मौत के मामले में हंसवर पुलिस के द्वारा शाहबाज ,अरबाज तथा फैसल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें पुलिस जीप में मेडिकल कराने के लिए बसखारी ले जाया जा रहा था। इसी बीच तीनों आरोपी एक पुलिस कर्मी की रायफल छीनकर पुलिस जीप से कूद कर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने राइफल से पुलिस के ऊपर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाहबाज व फैसल घायल हो गये। जबकि अरबाज का गाड़ी से कूदते समय पैर टूट गया। इस मामले में उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने पुलिस हिरासत से भागने व जानलेवा हमले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी रिमांड में लेने की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।