जलालपुर अम्बेडकरनगर। भतीजे के साथ बाइक से इलाज करवा कर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरे सोने की चेन छीन कर फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के सहारे लुटेरों की पहचान करने में जुटी हुई है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर रोड की है।कोतवाली के अशरफपुर भुवा मैन पुर निवासी पीयूष वर्मा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह सोमवार को बाइक से अपनी बुआ व दादी को डाक्टर को दिखा कर जलालपुर से वापस घर आ रहा था। इसी बीच दिन में 12 बजे जैसे वह जलालपुर मालीपुर रोड पर स्थित राइस मिल के समीप पहुंचा पीछे से आये तो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चलती बाइक पर पीछे से बुआ की गले की चेन छीन कर मालीपुर की तरफ भाग निकले।पीड़ित ने बताया कि उस ने लुटेरों ने का कुछ दूर तक पीछा भी किया मगर लुटेरे भागने में कामयाब रहे। शिकायत पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सीसीटीवी कैमरे के सहारे लुटेरों की पहचान व जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।