Thursday, April 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमृतक शिक्षिका के परिवार को शिक्षक संघ द्वारा सौंपी गई सहायता राशि

मृतक शिक्षिका के परिवार को शिक्षक संघ द्वारा सौंपी गई सहायता राशि


जलालपुर अम्बेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नगपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रही स्व0 नीलम सिंह के आवास पहुंच कर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजेश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। नगर की साहबतारा निवासी नीलम सिंह का विगत पहली नवम्बर को कैंसर के कारण निधन हो गया था। शिक्षिका की मौत की खबर लगते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। शिक्षिका के आवास पर पहुंच कर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि चार लाख 39 हजार दो सौ रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। उक्त अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलकमा, नोडल शिक्षक संजय सिंह,एस आर जी श्वेता सिंह,सत्य प्रकाश गुप्ता,अनीस अहमद, आलोक यादव, जमाल अख्तर, सूर्यनाथ यादव, राजकपूर,निशात अहमद, विक्रांत सिंह, स्नेहलता, अखंड सिंह, किरन वर्मा, रविन्द्र वर्मा, हरिश्चंद्र गौतम रामजीत, फ़ैज़ मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments