@ बिपिन सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या। राम मंदिर आंदोलन में योगदान करने वालों की सूची और कहानी बहुत लम्बी और अंतहीन है, और इसके बारे में लगातार तमाम तथ्य सामने आते जा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के एक कारसेवक का नाम सामने आया है जिन्हें तत्कालीन विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अशोक सिंघल ने स्वंय गुलाबबाड़ी मैदान में समारोह पूर्वक सम्मानित किया था । तत्कालीन वह लाल अब 51 वर्ष के हो चुके हैं जो ग्राम दामोदरपुर निवासी कुलदीप पाण्डेय है। जिन्होने 30 अक्टूबर 1990 को ढाँचे के बीच वाले गुंबद पर चढ़ कर न सिर्फ केशरिया पताका फहरावा था बल्कि उसमें लगे लोहे के चाँद सितारा को भी तोड़ कर ले लाया थे।
