◆ हनुमान चालीसा व मुख्यमंत्री की आरती के साथ की गई याचना की शुरुवात
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में दूसरे दिन भगवान बजरंगबली की शरण में अनुनय विनय करते हुए हनुमान चालीसा और आरती करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आरती करते हुए अपने 16 महीने 9 दिन के अवशेष वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर याचना कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षक उपस्थित हुए।
याचना कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आशाराम वर्मा के नेतृत्व में देर शाम तक चलता रहा, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाएगी तब तक इस कार्यालय पर लगातार याचना कार्यक्रम चलता रहेगा ,उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को सचेत किया कि आप अपनी हठधर्मिता छोड़कर हम सभी शिक्षकों का बकाया वेतन तत्काल अंतरित करा दें अन्यथा की स्थित में शिक्षकों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहें,,विदित हो कि विगत 9 नवम्बर को शासन द्वारा बकाया वेतन के लिए जारी शासनादेश का अनुपालन एक माह के अंदर करने निर्देश अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा दिया गया था,उक्त शासनादेश के अनुपालन में प्रदेश के दर्जनों जिलों में तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान हो चुका हैं,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के जिला संयोजक पवन जायसवाल ने कहा कि हमारे बीच के ही तदर्थ शिक्षक मुकेश दूबे वेतन न मिलने से हार्ट अटैक आने के कारण वाराणसी में भर्ती है तथा हमारे बीच के लगभग आधा दर्जन शिक्षक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है ,यदि इनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं ट्रेजरी ऑफिसर बृजलाल सीधे जिम्मेदार होंगे,उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल तदर्थ शिक्षकों का वेतन निर्गत कराने की मांग की,अन्यथा की स्थिति में तदर्थ शिक्षक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, कार्यक्रम को रामलखन वर्मा,पवन सिंह,शैलेन्द्र पांडेय,अखिलेश तिवारी,आलेहसन, प्रदीप पांडेय,व शैलेन्द्र तिवारी ,अरुण प्रकाश,ने सम्बोधित किया।