◆ क्या होगी झूठी सूचना देने वाले युवक पर कार्रवाही
जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवस दिन दहाड़े युवक से पल्सर सवार युवकों द्वारा लूट का मामला भले ही पुलिस की जांच में झूठ निकला। लेकिन पुलिस की जांच लोगों के गले नही उतर रही है। लोगों का सवाल है क्या मामले को दबाने का प्रयास किया गया है। विदित हो की बीते गुरुवार को मालीपुर थानाक्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव निवासी राजमोहन जो मिनी बैंक चलाते है इनका भाई विकास मालीपुर बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था, जिसने 67 हजार रुपये की लूट की शिकायत मालीपुर थाना पहुँच कर किया। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने जांच पडताल शुरू किया और सूचना पर उच्चाधिकारी तथा पुलिस की अन्य टीमें भी आ गयी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उसी के साथ ही लूट की कहानी बदलती गयी। पुलिस ने लूट की घटना की जांच कर असत्य करार दिया। इस सम्बंध मे जब विकास से बात की गयी तो पहले कुछ बोलने को तैयार नहीं था, बाद में कहा कि मेरी बात हो गयी है, इस मामले मे बोलने के लिए मनाही है सब ठीक हो जायेगा। चर्चा है कि अगर इसने षडयंत्र रचकर पुलिस की किरकिरी करायी तो इसे पुलिस ने इतनी आसानी से कैसे क्लीन चिट दे दिया, उसके विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई।