आलापुर अम्बेडकरनगर। जनसेवा केंद्र संचालक ने बाइक से आए युवकों के उपर तमंचे से फायर करने का आरोप लगाया है। केन्द्र संचालक ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। जहांगीरगंज अंतर्गत तिलकटंडा चौराहे पर श्रवण निषाद पुत्र जयंत निषाद निवासी ग्राम अकथरा नरायनपुर जन सेवा केंद्र चलाते हैं। श्रवण का आरोप है कि दो बाइक से सवार होकर आए चार लोगों ने जान से मारने की नियत से अवैध असलहा से फायर कर दिया, गोली सामने रखें प्रिंटर में लगी। वह नीचे झुक कर अपनी जान बचाया । थाने पर दी गई तहरीर में श्रवण कुमार ने गांव के ही विनोद निषाद पुत्र रामप्यारे, गुलशन उर्फ इंद्रजीत पुत्र विनोद, देवेंद्र उर्फ बृजभान पुत्र रामप्यारे, रविउर्फ रविंद्र पुत्र रामप्यारे निवासी ग्राम अकथरानरायनपुर को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया । घटना स्थल पर मौजूद आसपास के दुकादारो ने बताया कि हम लोग गोली की आवाज सुनकर जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचते तब तक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारो लोग असलहा लहराते हुए दक्षिण दिशा में भाग निकले । पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने में लगी हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप प्रदीप सिंह ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है।