Sunday, January 5, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याप्रतिष्ठा द्वादशी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने ट्रस्ट पदाधिकारियों संग किया...

प्रतिष्ठा द्वादशी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने ट्रस्ट पदाधिकारियों संग किया निरीक्षण

Ayodhya Samachar


◆ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम जुटेंगे वीआईपी


◆ महाकुंभ को लेकर रेलवे के अधिकारियों संग की बैठक


अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डा0 अनिल मिश्र तथा गोपाल जी के साथ भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान न्यास के पदाधिकारियों द्वारा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गयी। जिसमें उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय 11, 12 व 13 जनवरी 2025 को होगा। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति, साधु-संत सम्मिलित होंगे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक सुझाव सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दिये।

अधिकारियों द्वारा महाकुंभ तथा प्रान्तीयकृत मकर संक्रांति मेला व मौनी अमावस्या स्नान के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आहूत की गयी।

मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लाखों की संख्या में पहुंचने की सम्भावना है इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। रेलवे व स्थानीय प्रशासन के मध्य आपसी समन्वय हेतु एक व्हाटसअप गु्रप बनाकर सभी जानकारियां साझा की जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुलभ सूचनार्थ प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी हो जिस पर कौन सी ट्रेन किस स्थान से और कितने बजे जाएगी यह प्रदर्शित हो। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के द्वारा महाकुंभ के सम्बंध में की जा रही तैयारियों, ट्रेनों की संख्या आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। इसके पश्चात् अधिकारियों द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया तथा रेलवे के स्थायी रैन बसेरो आदि के सम्बंध में जानकारी ली गयी।

          अधिकारियों ने महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा बनाये जाने वाले अस्थायी आश्रय स्थलों हेतु प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गये।

 मंडलायुक्त ने  गोंडा पुल से लक्ष्मण घाट व लक्ष्मण घाट से राजघाट तक पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यो तथा बाटी बाबा आश्रम के समीप घाट निर्माण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। तथा सभी कार्यो को समय अन्तर्गत मानक की विशिष्ठताओं के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments