अयोध्या। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजामान सिंह ने सरियावां में दलित चौकीदार ध्रुव कुमार के हत्यारोपितयों को सख्त सजा दिलाने की मांग प्रशासन से कही है। हत्यारोपितों उनका भाई भी शामिल है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने लोगो के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए अपने भाई के खिलाफ हूं। जितने भी लोग हत्या के मामले में दोषी हैं। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने एसएसपी राजकरण नैय्यर ,अयोध्या सीओ और पूराकलंदर के इंस्पेक्टर की कार्रवाई के लिए तारीफ किया। उन्होंने कहा कि 10 घंटे मे अयोध्या पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और दुर्भाग्य से मेरे भाई का भी नाम इस हत्या के प्रकरण में आया। जिसको अयोध्या कि पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मैं आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं मैं भी इस परिवार का सदस्य हूं।