Friday, March 28, 2025
HomeVideoसांसद ने आरोपियों के लिए की पैरवी, ऐसे सांसद को पार्टी से...

सांसद ने आरोपियों के लिए की पैरवी, ऐसे सांसद को पार्टी से करें बाहर – डां संजय निषाद


◆ निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय में रेप पीड़िता से की मुलाकात


अयोध्या। निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री डा. संजय निषाद ने जिला महिला चिकित्सालय जाकर भदरसा रेप पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। तथा आरोपियों को सजा दिलाने तक लडाई लड़ने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि अखिलेश का पीडीए आज यहां झूठा है। निषाद अति पिछड़ा है और अनूसूचित है। महिला हमारे यहां पूज्यनीय है उसके साथ अत्याचार हो। पीडीए का नारा देने वाले तथा अयोध्या की जीत पर अपनी पीठ थपथपाने वाले लगता है कि इन अपराधियों के कारण इनकी जीत हुई है। अपराधियों को बचाने के लिए पीडीए का नारा देने वाले सपा और कांग्रेस का आज मुंह नही खुल रहा है। अपराधिकयों को बचा रहे है। आरोपियों को न तो पार्टी से निकाल रहे है न ही उसके खिलाफ कोई बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पड़िता को न्याय दिलाने के लिए सदन में आवाज उठाई। जैसे ही मेरी पार्टी तथा समाज के लोगों को पता चला तब से पीड़िता के साथ खड़े है। आरोपियों को जब तक सजा नही दिला देंगे तब तक पीड़िता के साथ खड़े रहेंगे। सीएम योगी को धन्यवाद की उन्होंने मेरी आवाज को सदन में उठाया। आरोपियों पर कार्यवाही की। वे लोग जेल गए। अब उनके उपर और कार्यवाही हो रही है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टियों से अपील करूंगा की अत्याचारी की कोई जाति नही होती है उसका साथ कोई न दे। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जाकर धरना दूंगा कि ऐसे सांसद को पार्टी से बाहर करे। सांसद ने आरोपियों के लिए पैरवी की मुकदमा नही होने दिया। समाज के लोगों से अपील है कि वे इस लडाई मे साथ आएं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments