जलालपुर अंबेडकर नगर। बहन के यहां जा रहे युवक ने अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लेने की शिकायत पर जलालपुर पुलिस ने छानबीन किया तो मामला कुछ और सामने उभर कर आया। जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के अशरफपुर किछौछा गांव निवासी अंकित कुमार कन्नौजिया के परिजनों द्वारा जलालपुर पुलिस से शिकायत की गई की यह अपने बहन के यहां बुधवार को जा रहा था इसी बीच जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला कासिमपुर नहर के दक्षिण तरफ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये छीन लिया गया, जिसे सुनकर कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अंकित को इलाज हेतु बसखारी ले जाया गया। पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल किया तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया जिसमें पता चला कि यह पूरा मामला आशनाई से जुड़ा हुआ है। प्रेमिका द्वारा अंकित को फोन कर बुलाया गया था जब अंकित नहर के पास पहुंचे तो प्रेमिका के दूसरे प्रेमी द्वारा आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की गई। जब पुलिस छानबीन कर कोतवाली पहुंची और सारी घटना को परिजनों को बताया तो परिजनों के आक्रोश ठंडा हो गया। पीड़ित अंकित कनौजिया द्वारा पुनः पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि मैं बहन के पास जा रहा था जहां लोगों ने मारपीट करते हुए पर पर्स आदि छीन लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्रकाश में आए आरोपी अभिषेक कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला आशनाई से जुड़ा हुआ है जो जांच पड़ताल में यह तथ्य खुलकर सामने आया है। अंग्रिम कार्यवाही की जा रही है।