Wednesday, April 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअचानक बंद हो गई लिफ्ट, गर्भवती समेत चार को कड़ी मशक्कत के...

अचानक बंद हो गई लिफ्ट, गर्भवती समेत चार को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

अम्बेडकरनगर । महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग की लिफ्ट तकनीकी खराबी से गुरुवार के दोपहर अचानक बंद हो गई। ऊपर से नीचे भूतल पर आ रही लिफ्ट के बंद होने से खलबली मच गई। बंद लिफ्ट में फंसे चार लोगों को जैसे तैसे निकाला गया। करीब 20 मिनट बाद लिफ्ट ठीक हुई।

लिफ्ट में तकनीकी खराबी से बीच में बंद होने के समय दो महिला समेत चार लोग थे। इसमें एक महिला जहां प्रेग्नेसी की जांच कराने आई थी तथा दूसरी महिला चिकित्सक को दिखाने आई थी। दोनों के साथ उनके एक-एक पुरुष सहयोगी थे। लिफ्ट में फंसने से सभी परेशान हो गए थे। एक महिला बेहोश हो गई थी। सूचना पर आनन-फानन में सीएमएस डॉ ओमप्रकाश व अन्य अफसरों ने पहुंच कर लिफ्ट सही कराया और महिलाओं समेत सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है लिफ्ट कैसे बंद हुई थी। हॉस्पिटल मैनेजर हर्षित गुप्ता ने बताया कि इसका पता लगाया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments