Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पत्नी के अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी ने...

पत्नी के अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी ने कर दी हत्या

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। पत्नी के अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते पति अजय कुमार सिंह की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह उर्फ डिम्पल व उसके प्रेमी आकाश यादव पुत्र ज्ञान नायक निवासी ग्राम पकड़ी भोज पुर कोतवाली टाण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया जहां से न्यायालय ने दोनो को जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को कोतवाली टाण्डा क्षेत्र में बलया जगदीश पुर नहर के किनारे अजय सिंह पुत्र जय प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम बलिया जगदीशपुर का शव बरामद हुआ था।

आरोपी ने पूछताछ करने पर  बताया कि उसका प्रतिमा सिंह के साथ लगभग चार पांच साल से संबन्ध है । वह उसके परिवार का पूरा खर्चा व देखरेख करता था । प्रतिमा सिंह का पति अजय सिंह दोनों का इधर ऊधर शिकायत करता था तथा विरोध करता था । जिससे दोनों की बदनामी हो रही थी । मृतक आये दिन अपनी पत्नी को टार्चर  करता था । दोनो ने योजना बनाया कि इसको रास्ते से ही क्यो न हटा दिया जाये और बीते बुधवार की शाम को लगभग पांच बजे  मृतक अपने घऱ से बाजार के लिए आया था औऱ बलया जगदीशपुर नहर के पास से बजरहवां बीयर लेने चला गया और उधऱ से पीकर खाकर लौटा था तो आरोपी के गांव से पहले रास्ते मे पैदल ही मिल गया । अच्छा मौका देखकर उससे कहा कि चलो तुमको घर छोड़ आते है और आरोपी उसको पैदल ही पगडंडी मार्ग से गांव के पास स्थित नहर के पास लेकर गया। अजय रास्ते मे आरोपी आकाश को गालिया दे रहा था। आरोपी  आकाश ने रास्ते मे ही हाथ मे लिए बांस के डंडे से अजय के सर पर मार दिया । जिससे वह नहर की पक्की दीवार  पर मुंह के बल गिर गया। जब उसको देखा कि मर गया उसने उसे उठाकर उसी नहर मे ढकेल दिया औऱ वहां से चला आया और फोन व मैसेज से मृतक की पत्नी को सूचना दिया कि काम हो गया। मृतक अजय का जमीनी विवाद विकास शर्मा उर्फ लाल शर्मा से चल रहा था ।जिसके विरुद्ध पहले से भी प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था, कि इससे मृतक को खतरा है और उसी को इसकी हत्या मे फंसा दिया जायेगा, औऱ जमीन भी मिल जायेगी । घटना मे प्रतिमा सिंह उर्फ डिम्पल की भी सहभागिता है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि इस घटना के खुलासे में कोतवाली टाण्डा पुलिस स्वाट टीम सर्विलांस टीम की सहभगिता रही।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version