मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में लोकतंत्र में महापर्व में मतदाताओं ने जमकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उपचुनाव में 65.35 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में क्षेत्र में 2 बूथ ऐसे भी जहां लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंगनबाड़ी केन्द्र केशव पुर चिलबिली में कुल 617 मतदातओं में 551 ने लगभग 89.30 प्रतिशत वोट डाले। पोलिंग स्टेशन अझियौना बूथ पर 436 मतदाताओं में 389 ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 94.94 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग किया। इसी प्रकार से सिधारी बाजार में 88.10 प्रतिशत मोहाली में 87.68, बूथ संख्या 226 86.49, रामनगर अमावासूफी में 85.93 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
कम वोटिंग वाले बूथ में सबसे कम वोट बूथ संख्या 94 देवगांव में 37.57 प्रतिशत, बूथ संख्या 98 रानिकपुर कम्पोजिट पश्चिमी में 42.61 बूथ संख्या 107 तुरसमपुर पश्चिमी में 43.38 प्रतिशत, बूथ संख्या 97 रनिकपुर मध्य में 46.39, बूथ संख्या 357 अछौरा 47.84 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
मिल्कीपुर का उपचुनाव प्रारम्भ से ही हाई फाई बना हुआ था। यहां प्रशासन लगातार वोटरों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक कर रहा था। इस बार पिछले कई चुनावों से ज्यादा रिकार्ड मतदान हुआ है।
पिछले विधान सभा चुनावों में ये रहे मत प्रतिशन
2002 में 54.58 प्रतिशत
2007 में 49.85 प्रतिशत
2012 में 55.47 प्रतिशत
2017 में 58.46 प्रतिशत
2022 में 60.58 प्रतिशत