जलालपुर, अम्बेडकर नगर। “स्कूल चलो अभियान” के प्रथम चरण के अंतर्गत जलालपुर व भियांव विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में सर्वाधिक नवीन नामांकन करने वाले पांच-पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह ब्लॉक संसाधन केंद्र, जलालपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भियांव विवेक द्विवेदी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बीएसए श्री सिंह ने विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की तथा अभियान के द्वितीय चरण में भी अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।
जलालपुर ब्लॉक के नगपुर प्रथम कंपोजिट विद्यालय ने सर्वाधिक 78 नवीन नामांकन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बड़ेपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 50, कन्नूपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 32, बसिया कंपोजिट व गौरा मोहम्मदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 31-31 नामांकन हुए।
वहीं, भियांव ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीन सुरजूपुर, ढाका, चकौरा, हाफिजपुर तथा बबुरा में भी नामांकन की संख्या उल्लेखनीय रही। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मोहम्मद अलकमा, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अनीस, सूर्यनाथ यादव, संजय सिंह, बागीशदत्त, आलोक यादव, मंशाराम यादव, चितरंजन चतुर्वेदी, जरीफुलहसन, आशीष दूबे, रजनीश कुमार यादव सहित कई शिक्षकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।