Wednesday, October 9, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याहिंसक जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन-रात कर...

हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन-रात कर रही पेट्रोलिंग

Ayodhya Samachar


मिल्कीपुर, अयोध्या। वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत आदिलपुर खड़भदेपुर, जमोलिया, उरुवा वैश्य और रेवतीगंज के पास लोगों ने हिंसक जानवर का फोटो शूट किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, खड़भडेपुर गांव की घायल महिला तारावती ने बताया कि वह रविवार की देर शाम को दुर्गापूजा देखने गई थी जब वापस अपने घर आ रहीं थीं तभी किसी भेड़िया अथवा हिंसक जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई जिला इलाज दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज अयोध्या में कराया गया, महिला के घायल होने का फोटो सोशल मीडिया पर जोरों से तैरता रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में भेड़िया के दस्तक देने की जानकारी वन रेंज कुमारगंज को और जिले के उच्च अधिकारियों भी दी थी, जिसके बाद से लगातार ग्रामीणों द्वारा बताए गए गांव में गहनता से जांच पड़ताल की गई, डीएफओ के द्वारा बनाई गई एक टीम गांवों में कांबिंग कर रहीं हैं, क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज के द्वारा सोमवार की देर शाम मरुई गनेशपुर गांव के पूरब गन्ने के खेत के पास एक पिंजरा रखवाया गया हैं, एक दिन बकरी बांधी गई और एक दिन मुर्गा भी रखा गया पिंजरा में, दोनों दिन दोनों जानवर सुरक्षित मिले हैं।
क्षेत्रीय वनाधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएफओ की एक टीम और मेरे द्वारा बनाई गई दो टीम दिन और रात अलग-अलग गांव में हिंसक जानवर को देखने और पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही हैं, मरूई गनेशपुर गांव में पिंजरा रखवाया गया हैं बुधवार तक ना ही भेड़िया दिखा है और ना ही कोई अन्य हिंसक जानवर फिर भी वन विभाग की तीन टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है।
रेंजर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आए वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है सभी लोग अपने आम दिनों की तरह अपना जीवन यापन करें।

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments