मिल्कीपुर , अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्धना खुर्द गांव में बीते 19 जून को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बेटे की मौत का जिम्मेदार अपनी बहूं सहित बेटे के ससुरारी जनों को ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है। हालांकि पुलिस मामले में अभी कोई प्राथमिकी नहीं कायम कर सकी है फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्धना खुर्द गांव निवासी करन पुत्र दयानंद की बीते 19 जून को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर लें जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाने से होना स्पष्ट हुआ है। मृतक के पिता दयानंद पुत्र रामराज यादव ने बताया कि बीते 15 जून को उनकी बहू सरिता घर में बिना से बताए कहीं चली गई है। जिसकी काफी खोजबीन करने के बावजूद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। जिसके बाद थक हार कर आखिरकार बेटे द्वारा पत्नी के गायब होने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई प्रभावी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा था। जिसके बाद उनके बेटे करन को उनके ससुर गंगाप्रसाद, ससुर के दामाद प्रदीप तथा प्रदीप के रिश्तेदार अनुज द्वारा किसी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाने लगी। मृतक के पिता दयानंद यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि ससुराली जनों की प्रताड़ना से परेशान हो कर उनका बेटा करन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह को मामले की जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।