जलालपुर अम्बेडकर नगर। लेखपाल पर भूमि संशोधन के नाम पर पैसा मांगने की शिकायत किसान ने उपजिलाधिकारी जलालपुर से की है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है। तहसील जलालपुर क्षेत्र के मसोढा गांव निवासी श्री प्रकाश तिवारी ने उपजिलाधिकारी जलालपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में उस की संयुक्त खाते की भूमि है जिसमें कुल 17 गाटा है।पूर्व में हुई अंश निर्धारण में गलती सुधार के लिए अंश संसोधन हेतु एक माह पूर्व आन लाइन आवेदन किया। किसान ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर उस से पैसे की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर रिपोर्ट लगाने पर हीलाहवाली की जा रही है। और वह माह भर से तहसील का चक्कर लगाते हुए परेशान है। पीड़ित ने अंश संसोधन कराने व सम्बन्धित लेखपाल के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी जलालपुर पवन जायसवाल ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।