अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के महरुआ के मीरपुर गांव में बांस-बल्ली के सहारे खींचा गया विद्युत तार ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व लगभग एक दर्जन विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जिसकी शिकायत स्थानीय पावर हाउस महरुआ में किया गया और संबंधित जेई से भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है जब विद्युत पोल लगाने की बात जैसे की जाती है तो एस्टीमेट बताते हैं और 15-20 हजार खर्च होने की बात करते हैं। मीरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि रामलाल के चाय की दुकान से गांव तक यह रास्ता जाता है जिसमें दो वर्ष पहले 12 विद्युत पोल लगे थे जो क्षति ग्रस्त हो गए बाद में ग्रामीणों ने बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार को खींचकर गांव तक पहुंचा जिससे विद्युत संचालित हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि उधर से लगभग सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चों का भी आना जाना है साथ ही राहगीरों का भी आना-जाना है उसके बगल लगभग सैकड़ो बीघा गेहूं फसल लगा हुआ है जो कभी भी शार्ट सर्किट से नुकसान हो सकता है ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक धर्मराज निषाद से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया । ग्रामीण बाबूलाल ,अनिल सिंह ,शत्रुघ्न सिंह ,अनिल वर्मा ,सुनील वर्मा, सोनू सिंह, दीपू वर्मा ने कहा कि अगर जल्द विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल नहीं लगाया गया तो हम लोग कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।