अम्बेडकर नगर। जिले के टॉप पॉच माध्यमिक विद्यालयों में शुमार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अयोध्यामण्डल,माध्यमिक संवर्ग,उत्तर प्रदेश ने किया।
ज्ञातव्य है कि बोर्ड परीक्षा,माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ाएं और पाठ्येतर क्रियाकलापों सहित उत्कृष्ट शैक्षिक परिवेश तथा श्रेष्ठ परीक्षाफल के क्षेत्र में जिले में सतत् पहचान बनाने वाले उक्त इंटर कॉलेज की अपनी एक विशिष्ट छवि है।यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर स्वयं भी वर्ष 2021,2022 व 2023 में भी उक्त प्रधानाचार्य को शासकीय सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित कर चुका है।
आज हुए अभिनंदन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह,प्रभारी डीआईओएस डॉ तारा वर्मा,प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी,रमसा के डी सी जितेंद्र पांडेय,प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय व शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उक्त श्री सिंह की उल्लेखनीय सेवाओं हेतु अभिनंदन किया।