जलालपुर, अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कंबाइंड मशीन लेकर गेहूं की फसल की कटाई करने आए लोगों के साथ गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज मारपीट करते हुए असलहे से फायरिंग की गई। पीड़ित ने मालीपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब मालीपुर पुलिस से संपर्क साधा गया तो उनका पर्सनल व सीयूजी नंबर बंद रहा । जनपद सुल्तानपुर के थाना अखंड नगर के गांव नगरी निवासी मानवेंद्र सिंह ने मालीपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को देर शाम रामचंद्र यादव निवासी गुवावा जमालपुर थाना मालीपुर के खेत में उनके गेहूं की फसल को कंबाइंड मशीन द्वारा अपनी चचेरे भाई के साथ काटने के लिए आया था मेरे द्वारा मशीन चलाई जा रही थी चचेरा भाई प्रखर सिंह मेढ़ पर बैठा था तभी गांव के प्रमेश सिंह जो कि परिवार से प्रधानी के चुनाव को और जमीनी रंजिश के चलते एक कार व मोटरसाइकिल से सवार होकर आधा दर्जन लोगों के साथ आये और मेरे चचेरे भाई को भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे और बचाने के लिए गया तो प्रमेश सिंह ने अपनी कमर से असलहा निकाल कर मेरे भाई के ऊपर फायर कर दिया किसी तरीके से जान बचाकर हम लोग मशीन के नीचे घुस गये हल्ला गोहार व फायर की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग आ गए यह लोग भद्दी भद्ब गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीडित ने बताया कि घटनास्थल से फायर किए गए खोखे भी मिले हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तथा घटना में शामिल सभी आरोपियों को नाम जद किया गया है । इस संबंध में जब मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका पर्सनल व सीयूजी नंबर स्विच आप बता रहा था। क्षेत्राधिकार अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।