जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के औद्योगिक गलियारा निर्माण हेतु प्रस्तावित किसानों की जमीन के बैनामा को परखने व किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह शनिवार को रजिस्ट्रार कार्यालय व उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अभी तक हुए बैनामा की जानकारी लेते हुए किसानों से वार्ता किया।शनिवार को नौ किसानों द्वारा यूपीडा के पक्ष में किए गए बैनामाकर्ता महिला पुरुष किसानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विदित हो कि जलालपुर तहसील के भियांव ब्लॉक अन्तर्गत नूरपुर कला,अजमलपुर,गौरीबडाह समेत अन्य चार गावों के किसानों की जमीन को औद्योगिक गलियारा निर्माण के लिए अधिगृहीत किया जाना है।पिछले माह से किसानों की जमीन के बैनामा की प्रक्रिया जारी है।शनिवार को यूपीडा के नाम नौ कास्तकारो ने 0.472 हेक्टेयर(32 बीघा)जमीन का बैनामा किया।बैनामाकर्ता जवाद अली,मुनीर अहमद, मोहम्मद अयूब, अब्दुल कलाम,अब्दुल सलाम, अब्दुल रहमान, सायरा बानो, मोहम्मद उस्मान और मोहम्मद कैफ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच अपने अपने हिस्से का बैनामा लिखाया।शनिवार को 9 बैनामा कर्ता के खाता में 68 लाख 12 हजार 616 रूपया ऑनलाइन भेजा गया।बैनामा प्रभारी नायब तहसीलदार हुबलाल ने बताया कि अभी तक औद्योगिक गलियारा के लिए 51 किसानों ने बैनामा किया है और उन्हें कुल 12 करोड़ 8 लाख 54 हजार 791 रुपए की धनराशि दी गई है।इस अवसर पर एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, रजिस्ट्रार संतराम वर्मा,लेखपाल मोहम्मद राशिद समेत अन्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि किसानों से वार्ता किया गया कि कहीं इन लोगों को किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है तहसील अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द किसानों द्वारा बैनामा करवा लें और तत्काल किसानों के खाते में पैसे भेजने का भी कार्य करें साथ ही इस मामले में कहीं कोई बिचौलिया तो सम्मिलित नहीं है इसको पारदर्शी तथा किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए आमने सामने होकर बातचीत किया गया जिससे किसान संतुष्ट नजर आए।