◆ मंडल की बैठकों में हो रहा है चुनावी रणनीति पर मंथन
अयोध्या। अमानीगंज, बाबाबाजार, रूदौली देहात व नगर मंडल व जिला पदाधिकारियों की बैठकें आयोजित की गई। अमानीगंज की बैठक उदय इंटर कालेज संत नगर नौगवां, बाबा बाजार की बैठक, रूदौली नगर व देहात की बैठक भास्कर पब्लिक स्कूल व जिला पदाधिकारियों की बैठक लोक सभा चुनाव कार्यालय सिविल लाइन में हुई।
