काफी तेजी से चल रहा है राममंदिर में परकोटे के निर्माण का कार्य
परिसर में मंदिर के उत्तर दक्षिण व पश्चिम दिशा में वर्गाकार परकोटे का किया जा रहा है निर्माण
इसी परकोटे में है परिक्रमा मार्ग
अयोध्या। जनवरी में प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। मंदिर के उत्तर दक्षिण व पश्चिम दिशा में परकोटे का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को ट्रस्ट ने परकोटे के निर्माण की तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में परकोटे के खम्बे दिखाई दे रहे है। जिनका निर्माण काफी तेजी से मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है।
परकोटे की लम्बाई 800 मीटर व चौड़ाई 14 फुट है। इसी परकोटे में परिक्रमा मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर से परकोटे की दूरी 25 मीटर है। जिसका निर्माण बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से किया जा रहा है। परकोटे की दीवारों पर रामायण के प्रसंग उकेरे जायेंगे। इसकी दीवारों पर करीब सवा सौ पैनलों में रामायण के प्रसंग लगेंगे।
‘‘ राममंदिर के साथ-साथ परकोटे का निर्माण भी काफी तेजी से चल रहा है। निधारित समयसीमा के भीतर इसका निर्माण कर दिया जायेगा’’
शरद शर्मा, प्रवक्ता विहिप