अम्बेडकर नगर। सिंदूरदान से पहले दुल्हन ने अचानक शादी से इनकार कर दिया जिससे वहां हड़कंप मच गया। कन्या व वर पक्ष के बीच मान मनौव्वल की कोशिश हुई लेकिन बात नहीं बनी। मामला मंडप से उठ कर थाने पहुंच गया जहां दोनों पक्ष से पुलिस बातचीत कर रही थी।
जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर टडवां से गुरूवार की रात्रि अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिझौली गांव में बारात गई थी। बारात पहुंचने पर कन्या पक्ष द्वारा जमकर खातिरदारी भी की गई। जयमाल का रस्म भी हो चुका था, सिंदूरदान से पहले पांव पूजने की रस्म के दौरान दूल्हे के दोनों पैर की उंगलियों के न होने के कारण दुल्हन ने रस्म अदा करने से इनकार कर दिया और वह मंडप से उठकर चली गई। दुल्हन द्वारा शादी से इंकार करने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों का आरोप है कि जब लड़के के पैर की सभी उंगलियां नहीं थी तो उनसे छिपाया क्यों गया जबकि वर पक्ष के लोग विवाह करवाए जानें की बात कह रहे थे। विवाह पंडाल से थाने पहुंचे दोनों पक्षों एवं मध्यस्था करने वाले से पुलिस पूंछ तांछ कर कर रही है। समाचार प्रेषण तक पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थी।