अयोध्या। थाना क्षेत्र तारून के गौराघाट में युवक का शव घायलावस्था में सड़क पर मिला है। शव के समीप उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। उसकी मोटरसाइकिल भी टूटी हुई है। देशी शराब के ठेके पर जाने की बात सामने आ रही है। मृतक कमल सिंह गैरा गयासपुर का रहने वाला है। पुलिस सीसीटीवी की सहायता से घटना के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अगल बगल के सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें मृतक दो लोगों के साथ जाता दिखाई दे रहा है। मृतक की मां तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।