◆ दिन भर खोजती रही एनडीआरएफ की टीम
आलापुर अंबेडकर नगर। गुरूवार की दोपहर सरयू नदी में नहाते समय डूबे एक ही परिवार के तीन लोगों में से किशोर का शव शुक्रवार की देर शाम एस डी आर एफ की टीम ने बरामद किया गया। वहीं किशोर के दो मौसी का पता नहीं चल सका। गोरखपुर जनपद के चौतरा निवासी 13 वर्षीय धोनी अपने ननिहाल थाना क्षेत्र जहांगीर गंज अन्तर्गत नारवा पीताम्बरपुर में आया हुआ था। धोनी अपनी दो सगी मौसी रेशम मिश्रा उम्र लगभग 18वर्ष व शीलू मिश्रा उम्र लगभग 20वर्ष वा परिवार के अन्य लोगों के साथ चांडी पुर घाट पर नहाने गया हुआ था। तीनों गहरे पानी में डूब गये। धोनी की माँ अपने बच्चे और दोनों बहनों को आंखों के सामने गहरे पानी डूबते हुए देखती रह गई। गुरूवार को घंटों तलाश के बाद भी तीनों का पता नहीं चल सका था। मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर सदानन्द सरोज,क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह,थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी,क्षेत्रीय लेखपाल श्रीराम,ग्राम प्रधान नन्हें तिवारी, पतिराम गौतम,लालमणि गोंड़,विकास तिवारी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,एम डी अकरम अली,लोकसभा प्रत्याशी कर्नल राजेंद्र प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों के डूब जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं जिन्हे सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है।