जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अजईपुर गांव में 21 मार्च को तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान वायरल बालिका के फोटो को छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करने के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दो लोगों को खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस फोटो को लोगों द्वारा अलग अलग ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे सरकार व पुलिस व प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। इस फोटो का पुलिस प्रशासन आगजनी व अतिक्रमण से दूर दूर तक कोई वास्ता ही नही है। लेकिन लोग कुछ और ही दिखाने की कोशिश कर रहे है जबकि जो वास्तविक मामला है उसे कोई उठाने का दम ही नही भर रहे है। इस मुद्दे को विपक्ष जोरदार ढंग से भुनाकर सरकार व प्रशासन को कटघरे मे खड़ा करने की कोशिश हो रही है।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घनश्याम वर्मा की तहरीर पर आईटी एक्ट सहित गलत ढंग से रिपोर्टिंग करने के मामले में दो लोगों वैभव और संदीप को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।