Sunday, March 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासड़क दुर्घटना में तहसील कर्मी की मौत, एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप...

सड़क दुर्घटना में तहसील कर्मी की मौत, एसडीएम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया रोड़ जाम

◆ सीआरपीएफ के शहीद राजकुमार यादव का बेटा है मृतक शिवम यादव, सहादतगंज होण्डा एजेन्सी के सामने हुई दुर्घटना


◆ परिजनों का सोहावल एसडीएम पर शिवम को प्रताड़ित करने का गम्भीर आरोप, प्रताड़ना से अवसाद में जाने की दिया जानकारी


अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र स्थित होण्डा एजेन्सी के सामने सड़क दुघर्टना में तहसील सोहावल के कर्मचारी शिवम यादव की मौत हो गई। वे बढ़ई का पुरवा रानोपाली के रहने वाले थे। परिजनो व साथी कर्मचारियों ने एसडीएम सोहावल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रोड़ जाम कर दिया। मौके पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक मौके पर रोड़ जाम था। शिवम शहीद राजकुमार यादव का बेटा है। पिता के शहीद होने के बाद सरकार की तरफ से चार महीने पहले उसे नौकरी मिली थी।
मृतक के नाना राम प्रसाद यादव ने बताया कि चार महीने पहले उसे पिता के शहीद होने पर नौकरी मिली थी। 18 तारीख को एसडीएम ने नाई को बुलवाकर उसका मुंडन करवा दिया। उसकी मां ने जिलाधिकारी व सीआरपीएफ के कमांडेंट से इसकी शिकायत किया। वह अवसाद में चला गया था। एसडीएम के उपर एफआईआर होनी चाहिए। शिवम की मां ने बताया कि मंगलवार को नाई को एसडीएम अभिषेक सिंह ने नाई को बाल छिलवाने के लिए बुलाया। नाई के कपड़ा न लाने की जानकारी देने पर अर्दली को भेजकर उसका बाल छिलवाया। बुधवार को इसको लेकर एसडीएम से मिलने गई थी। 11 से दो बजे तक बैठे रहने के बाद भी एसडीएम ने मुलाकात नहीं किया। दोपहर के बाद बेटे से नौकरी लेने की धमकी दिया। एसडीएम कल देर रात तक बिठाये थे। आज भी बिठाये थे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय ने कहा कि एसडीएम मृतक के साथ अमर्यादित आचरण करते थे। समाजिक रुप से अपमानित करते थे। जिससे वह अवसाद में चला गया था। जिसके कारण दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। एसडीएम को गिरफ्तार करना चाहिए।


शव के पहुंचते ही जिला अस्पताल में शुरु हुआ हंगामा


 सहादतगंज में सड़क दुघर्टना के बाद एम्बुलेंस शिवम यादव को करीब आठ बजकर पांच मिनट पर जिला अस्पताल लेकर आयी। शिवम की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में तहसील के कर्मचारी व मृतक के गांव से लोग जुटने लगे। रात में साढ़े नौ तक इमरजेंसी के सामने लोगो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर नगर कोतवाल अश्वनी पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंचे व लोगो को समझाने लगे। मौके पर मौजूद तहसील के कर्मचारी एसडीएम को फोन करके उन्हें बुला रहे थे। एसडीएम के द्वारा बाल कटवाने की जानकारी पर लोगो का गुस्सा काफी बढ़ गया। कर्मचारी की मौत के बाद भी किसी अधिकारी के न पहुंचने पर लोग और गुस्से में आ गये। शव को जिला अस्पताल के बाहर स्टेचर पर रखकर लोगो ने रोड़ जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर सीओ सिटी व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय भी धरने में शामिल हो गए। परिजनों की तरफ से मामले को लेकर तहरीर देने की बात कही जा रही है।।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments