जलालपुर, अंबेडकर नगर। लोन के चक्कर में किशोर ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद घर छोड़कर भी लापता हो गया, जिससे घर व परिवार के लोग बेहद परेशान है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है ।कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी राम सरवन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरा 16 वर्षीय पुत्र सुरजीत चौहान के पास एक कॉल आया जिसे डेढ़ लाख रुपए लोन देने की बात कही गई, जिसके झासे मे आ गया और लोन लेने के लिए तैयार हो गया उसे कुछ कोरम भी पूरा करने को बताया गया। लोन देने के चक्कर में बारी बारी से लगभग 50 हजार नगदी जमा करा लिया गया, उसके बावजूद भी लोन का पैसा नहीं आया और जब हम लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो लड़का मोबाइल घर पर छोड़ कर फरार हो गया। पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार को भी ठगो द्वारा बार बार वीडियो कॉल करके पैसा मांगा जा रहा है साथ ही पेटीएम बार कोड व खाता नंबर भी भेज कर पैसा मांगा जा रहा है । पुत्र के गायब होने से घर के लोग काफी परेशान व सहमे हुए हैं । पीड़ित पिता द्वारा पुलिस से घटना की शिकायत करते हुए न्याय की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।