Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिसकर्मी की गोली से शिक्षक की मौत से भड़के शिक्षक संगठन

पुलिसकर्मी की गोली से शिक्षक की मौत से भड़के शिक्षक संगठन


◆ शोक सभा कर शिक्षकों ने मूल्यांकन किया स्थगित


अम्बेडकर नगर। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका लेकर गए शिक्षक की पुलिस कर्मी द्वारा गोली मार कर की गई हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला व मंडलीय अध्यक्ष अयोध्या अरुण कुमार सिंह  ने घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्या कांड में सम्मिलित पुलिस कर्मी पर कठोरतम कारवाई की जाय। आरोपित पुलिस कर्मियों पर कारवाई नही हुई तो पूरे प्रदेश में मूल्यांकन बंद करा दिया जाएगा।

आज जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी मूल्यांकन केंद्रों बी एन इंटर कालेज, जी के जेटली, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर, जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव का दौरा कर शोक सभा की गई व पूर्ण रूप से मूल्यांकन स्थगित कराया गया।

              गौरतलब है कि बीते 17 –18 तारीख की रात्रि को थाना सिविल लाईन को सूचना मिली कि जनपद वाराणसी से यूपी  बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर आए मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश द्वारा अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार को गोली मारने की घटना कारित की गयी है । सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि जनपद वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व संतोष कुमार मय पुलिस गार्द उ0नि0 नागेन्द्र चौहान मय पिस्टल व मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश मय कार्बाईन नियुक्ति पुलिस लाईन वाराणसी तथा दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेन्द्र मौर्य व कृष्णप्रताप वाहन संख्या UP 81 BT 2155 से बीते 14 मार्च को चले थे । रास्ते में जनपद प्रयागराज, शहाजहाँपुर,  पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में कॉपियां उतारकर 17/18 मार्च की रात्रि में जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे तथा एसडी इण्टर कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे । गाड़ी में आगे ड्राईवर के साथ उ0नि0 नागेन्द्र चौहान व अध्यापक संतोष कुमार थे तथा पीछे मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश, अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व दोनो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण थे। मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश शराब के नशे में था तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों से बार-बार तम्बाकू (सुरती) मांग रहा था और किसी को आराम नहीं करने दे रहा था । जब अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा इस पर आपत्ति की गयी तो मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश द्वारा उन पर सरकारी कार्बाईन से अनियंत्रित फायर खोल दिया गया जिससे अध्यापक धर्मेन्द्र पुत्र राज कुमार राम निवासी बैराठ, रामगढ जनपद चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments