Sunday, July 7, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमहाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस 

महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस 

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय अमरतल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवज्योति पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजपुरा के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलन कर एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया। मुख्य अतिथि ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की योगदान एवं शिक्षक के रूप में उनके ज्ञान और आचरण की उत्कृष्ट पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ अभिषेक सिंह जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं प्रबंधक रानी लक्ष्मीबाई गर्ल इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने आदर्श शिक्षक के रूप में डॉ राधाकृष्णन के योगदान की चर्चा की तथा भारतीय धर्म दर्शन एवं शिक्षा में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज बाकरगंज के हिंदी के पूर्व प्रवक्ता शत्रुघ्न लाल ने गुरु की महिमा का का वर्णन करते हुए गुरु से संबंधों पर प्रकाश डाला महाविद्यालय की संरक्षक प्रोफेसर आई जे सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया अपने संबोधन में डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं उनके धर्म दर्शन भारतीय शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरु महिमा से संबंधित अनेक कविताएं और प्रेरक प्रसंग को सुनाया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की हिंदी प्राध्यापक मनोज कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं राजेश मोदनवाल, शिवपूजन राजभर, मंशाराम राजभर सहित बड़ी संख्या में गणमन नागरिक उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments