अयोध्या। थाना क्षेत्र इनायतनगर के बारून-शाहगंज मार्ग पर डोभियारा गांव में एक तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतक राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचनदास पिछले 25 साल से गांव के बाहर मंदिर बना कर रहते थे। उनका परिवार मंदिर से कुछ दूरी पर गांव में स्थित मकान में रहता है।

सोमवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा-पाठ के लिए गए तो उनका लहूलुहान शव पड़ा दिखा। उनके गले व चहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक पूजा-पाठ तथा तांत्रिक का कार्य करते थे। परिवारी जनों ने किसी से भी दुश्मनी ने होने की बात कही है। मृतक बाबा बेचन दास के पांच पुत्र है। घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है। फारेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मृतक गांव के बाहर मंदिर बना कर रहते है। गांव के आवास पर आते जाते रहते थे। परिजनों ने कुछ लोगों पर आशंका जताई गई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। साथ ही कुछ बातें मौखिक भी बताई गई है। जिस जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।