◆ कहा किसी भी प्रकार के टेरेरिस्ट एक्टिविटी नेपाल को मंजूर नहीं
अयोध्या। पड़ोसी देश नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भारत नेपाल की कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है, जिन सड़कों की जरूरत है। उसको कैसे ठीक किया जाए। इस मामले को लेकर हमने भारत के सामने अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की टेरेरिस्ट एक्टिविटीज नेपाल को मंजूर नहीं, नेपाल की सरकार नेपाल के लोग आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला की जन्म भूमि पहुंचे है, उनके दर्शन करने की कामना थी। सिर्फ नेपाल व अयोध्या में ही नहीं बल्कि नेपाल भारत का बहुत पुराना संबंध है, नेपाल अयोध्या के संबंध को और मजबूत करना चाहता है।