अंबेडकर नगर। बुधवार को जिला मुख्यालय के लोहिया भवन में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह मनाया गया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेम प्रकाश सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अध्यक्षता विमल कीर्ति पाठक, प्रधानाचार्य छत्रपती साहू जी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज शिव बाबा ने किया।l मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज, सह प्रान्त प्रचारक, अवध प्रान्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन, स्वस्ति वाचन से हुवा । बाल स्वयं सेवक उज्ज्वल ने शिकागो सम्मेलन पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार प्रासंगिक हैं । एक सन्यासी की देशभक्ति और धर्म के प्रति निष्ठा व कुशल वक्ता के रुप में स्वामी विवेकानंद की ख्याति किसी से छुपी नहीं है।l कार्यक्रम स्थल में स्वामी विवेकानन्द की प्रदर्शनी लगाई गई थी l इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्वामी जी के विचारों को स्लोगन के द्वारा व सुंदर रंगोली भी बनाई गई थीअध्यक्षीय उद्बोधन में श्री विमल कीर्ति पाठक जी ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द को आदर्श के रुप में लेना चाहिए। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम से हुवा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोविंद श्रीवास्तव , सह जिला संघ चालक,जिला कार्यवाह अखिलेश, जिला प्रचारक शैलेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा किया था।