लखनऊ । दुबग्गा में निधि गुप्ता की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या करने का आरोपी सुफियान को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में उसे दाहिने पैर में गोली लगी है पुलिस अभिरक्षा में सुफियान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ शुक्रवार की दोपहर पावर हाउस चौराहे के पास लिंक रोड पर हुई। इससे पहले शहर के बहुचर्चित निधि गुप्ता हत्याकांड का आरोपी सुफियान लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार की दोपहर सुफियान दुबग्गा पावर हाउस के पास से गुजर रहा था। जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह भागा और उसके बाद खेतों में छुप गया। जब मौके पर पहुंची थाने की टीम ने घेराबंदी की तो सुफियान तमंचे से पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस टीम ने जब आत्मरक्षा हेतु फायर किया तो सुफियान झाड़ियों से निकलकर फायरिंग करते हुए भागा। इसी बीच पुलिस की एक गोली उसके पैर में लग गई। जिससे सुफियान मौके पर ही गिर गया और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया
ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में रहने वाले सुफियान की निधि गुप्ता से विभिन्न माध्यमों से बातचीत होती रहती थी। निधि गुप्ता के परिवार वालों का आरोप है कि सुफियान उस पर मंतातरण का दबाव बना रहा था। मंगलवार की शाम को भी सुफियान ने कुछ इसी प्रकार की धमकी दी थी। जब निधि के परिवार वाले निधि को साथ लेकर सुफियान के घर पहुंचे तो उसने निधि को दौड़ा लिया। आपने बचाव में निधि छत पर भागी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सुफियान ने चौथे तल से उसे फेंक दिया। जिससे निधि की मौत हो गई थी। यह घटना सोशलमीडिया पर लगाता सुर्खियों पर थी।