जलालपुर अंबेडकर नगर। शादी समारोह में गांव के युवकों द्वारा औरतों के साथ की जा रही छेड़खानी के दौरान रिश्तेदारों द्वारा मना किए जाने पर उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने पुलिस को तहदीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र माधवपुर गांव का है।पीड़ित रोशन लाल निवासी सेमरा थाना कटका पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 26 अप्रैल की रात में माधवपुर गांव में लहरी के यहां लड़की की शादी थी जिसमें हम सभी लोग शामिल होने के लिए गए थे द्वार पूजा के समय गांव के ही मयंक ने एक लड़की से छेड़खानी करने लगा तो मैने विरोध किया तो सभी विपक्षी गण एक जुट बनाकर गाली गलौज देते हुए पंच, लाठी डंडा आदि से मरने लगे मुझे बचाने हेतु सोहनलाल व अभय आये तो उन लोगों को भी पंच व लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव किया विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया है की तहरीर मिली है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।