Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बुजुर्ग से अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने किया लाइन...

बुजुर्ग से अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0
2
police logo

◆ मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने गई थी पुलिस टीम


अयोध्या। बुजुर्ग से अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने घटना के 15 दिन बाद लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की है। थाना क्षेत्र कुमारगंज के सरूरपुर मजरे रघुबर पांडे का पुरवा गांव में मारपीट के एक आरोपी निखिल की तलाश में दरोगा हर्ष नारायण तिवारी एवं अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गई थी। गांव निवासी भोलानाथ पांडे ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस टीम के लोगों ने गाली गलौज किया, मारा पीटा, गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, सिर की चोटी को पड़कर आगे ले गए,मूंछ भी उखड़ी, बचाव के लिए आई 7 वर्षीय पोती को पैर से मारा, पत्नी को भी धक्का दिया तथा नोचते हुए सरकारी गाड़ी से थाना कुमारगंज ले आए,गाड़ी में बैठे सभी पुलिस वाले शराब के नशे में थे।घर वालों को गिरफ्तारी की सूचना भी नहीं दी। भोलानाथ पाण्डेय की शिकायत को लेकर ब्राह्मण संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की थी।

       प्रकरण में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने 15 दिन बाद दरोगा हर्ष नारायण तिवारी को लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की यह कार्यवाही लोगो के गले नही उतर रही है। चर्चा है कि मारपीट का आरोपी निखिल शिकायत कर्ता भोलानाथ के परिवार का ही है। तथा चर्चित अपराधी रोहन सिंह के साथ सह आरोपी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here