अयोध्या। सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम के नेतृत्व में समाजवादी महानगर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित एक सहायक उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर को देकर पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मृतक कफिल के मामले की किसी मजिस्ट्रेट द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोतवाली के प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए एवं मृतक कफिल की पत्नी गुड़िया को जीवन यापन करने के लिए पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। उसके जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाए। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है उसका कमाने वाला जो सहारा था वह भी दुनिया में नहीं रहा मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कारवाई किया जाए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और कफील के परिवार को मुआवजा व रहने के लिए घर सरकार द्वारा दिया जाए। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव के अनुसार ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मिसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पांडे, राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, मनोज जयसवाल, सरोज यादव अपर्णा जयसवाल, प्रदीप चौबे, अखिलेश पांडे ऐडवोकेट, शावेज जाफरी एडवोकेट,अमृत राज्पाल,राशिद सलीम घोसी, रोहित यादव भल्लू, मो वशाहबाज लकी, फरीद कुरैशी, रिज़वान हसनैन, तौसीफ खान सरकार, विधाभूषण पासी, इरशाद इदरीसी, वकार अहमद, मिर्ज़ा सनी,आदि लोग मौजूद रहे।