◆ बीजेपी हराओ, छुट्टा मवेशियों से खेती बचाओ- सांसद अवधेश प्रसाद
कुमारगंज, अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहे पर स्थित निज आवास पर सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने छुट्टा जानवरों सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ठंडी, गर्मी, बरसात के मौसम में किसान रात भर अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों में ही सोता है। यहां तक कि कोई मां अपने बच्चों के साथ चाह कर भी रात नहीं गुजार पाती है। क्योंकि उसे रात भर खेतों में रहकर सांडों से खेतों की रखवाली करना पड़ता है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जितने किसानों की मृत्यु आवारा पशुओं के हमले से हुई है ऐसे मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिया जाए और अपना एजेंडा साफ करें कि आगे किसानों को अपनी फसल बचाने की क्या योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बनाई गई गौशालाओं में गायों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, यहां तक की जेसीबी इसलिए खड़ी है कि कब गाय मरे और कब उन्हें वहीं पर गड्ढा खोदकर दफना दिया जाए। धरने को संबोधित करते हुए सांसद ने बीजेपी हराओ, छुट्टा मवेशियों से खेती बचाओ का नारा भी दिया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा अब आप लोगों को जरूरत है, मुख्य मार्ग पर आकर सांडों के विरोध में जुलूस निकाले, क्योंकि मोदी योगी हृदयहीन है। यह आंखे छीन कर चश्मा दान करते हैं इनसे किसी भी प्रकार की उम्मीद मत करिए। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री रात दिन डेरा डाले हुए हैं। लेकिन कितने बेरोजगारों नौजवानों की समस्या की तरफ उनका ध्यान नहीं जा रहा है अभी तक किसानों के खेत में छुट्टा जानवरों का आतंक था, लेकिन अब सड़कों पर भी लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मिल्कीपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत इस बात का संकेत होगी कि उत्तर प्रदेश में 2027 में भारी बहुमत के साथ अखिलेश यादव की सरकार आ रही है और किसानो की सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा।
कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान, अनूप सिंह, रामकुमार अवस्थी, डॉ माखनलाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव, राम तेज यादव, वेद प्रकाश यादव, अधिवक्ता शिव शंकर, आजाद सिंह चौहान, मदन यादव सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव व संचालन रामजी पाल ने किया। कार्यक्रम में करीब चार दर्जन में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति एसडीएम से मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं दी मिली, सांसद ने अपने पांच नंबर आवास पर ही धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।