Wednesday, April 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकच्ची शराब की बरामदगी में दिखी समानता, कईयों से 20-20 व कुछ...

कच्ची शराब की बरामदगी में दिखी समानता, कईयों से 20-20 व कुछ के पास मिली 10-10 लीटर

अयोध्या। पुलिस के द्वारा पांच सितम्बर को अवैध कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान को लेकर विभिन्न थानों में 30 मुकदमें दर्ज हुए। जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई। परन्तु यहां शराब बरामदगी को लेकर एक समानता दिखाई दीं 24 मुकदमों में गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रत्येक के पास से 20 लीटर व 6 अभियुक्तों में प्रत्येक के पास से 10 लीटर शराब बरामद की गई।
पीआरओ सेल द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक कोतवाली नगर में गिरफ्तार धीरज प्रजापति के पास से 20 लीटर, विक्रम सोनी के पास 10 लीटर, शनि के पास से 10 लीटर कैंट में रामबचन के पास से 20 लीटर, कोतवाली अयोध्या में शिवकुमार के पास से 10 लीटर, गोसाईगंज में अजय सिंह के पास से 10 ली, शिवशंकर मिश्रा के पास से 10 लीटर, बीकापुर में करिया उर्फ राजेश के पास से 20 लीटर, आशाराम के पास से 20 लीटर, हृदयराम की पत्नी से 20 लीटर, विजय उर्फ गोली के पास से 20 लीटर, हैदरगंज में प्रेमचन्द्र के पास से 20 ली, विजय बहादुर के पास से 20 लीटर, तारुन में अमर बहादुर शर्मा के पास से 10 ली, इनायतनगर में विश्वनाथ सोनी के पास से 20 लीटर, शिव कुमार के पास से 20 लीटर, राघवराम के पास से 20 लीटर, खण्डासा में दिनेश कुमार चौहान के पास से 20 लीटर, राजकरन के पास से 20 लीटर, दीपक कुमार के पास से 20 लीटर, शिवचरन की पत्नी के पास से 20 लीटर, रुदौली में रामू के पास से 20 ली, वीरेन्द्र कुमार यादव के पास से 20 लीटर, जगजीवन रावत के पास से 20 लीटर, देशराज के पास से 20 लीटर, मवई में सिकन्दर के पास से 20 लीटर, बाबा बाजार में जगदीश के पास से 20 लीटर, रामजीत के पास से 20 लीटर व पटरंगा में राकेश यादव के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments