अयोध्या। पयर्टकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द अयोध्या से विमान का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। डीजीसीए ने श्रीराम एयरपोर्ट को लाईसेंस दे दिया है। इंडिगो एयरलाइन्स पहले चरण में दिल्ली व अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरु करेगी। जिसमें 30 दिसम्बर को पहली उड़ान की सम्भावना व्यक्त की जा रही थी।
एयरपोर्ट के संचालन के लिए सबसे बड़ी बाधा लाईसेंस को लेकर थी। लाईसेंस मिलने के बाद अब अन्य एयरलाइन्स कम्पनी से एयरपोर्ट प्रशासन सम्पर्क करेगा। जिससे आने वाले समय में अयोध्या से अन्य शहरों के लिए भी उड़ान शुरु हो सकेगी। 6 जनवरी से दिल्ली व अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों के लिए व्यवसायिक परिचालन प्रारम्भ होगा। 11 जनवरी से अहमदाबाद व अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन उड़ाने संचालित होंगी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट को डीजीसीए से विमान उड़ान हेतु लाइसेंस मिल गया है।