सोहावल अयोध्या। श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में शारदीय नवरात्र पूजन सामूहिक हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया। नौ दिन तक चले इस विशेष पूजन में विजयदशमी के मौके पर न्यास अध्यक्ष देवमित्र पांडेय ने आचार्य गिरिजा प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में सामूहिक हवन की शुरुआत की। इससे पहले पीठ के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय की अगुवाई में साधकों व श्रद्धालुओं ने सामूहिक जप किया।
इस मौके पर पीठ में स्थापित भगवती तारा, मां पीतांबरा, दतिया पीठाधीश्वर स्वामीजी महाराज, पीठ के संस्थापक श्रीरामकृष्ण पांडेय आमिल, ललिता त्रिपुरसुंदरी, श्रीयंत्रम समेत सभी देवी देवताओं के विग्रहों की दतिया पीठ की परंपरा के अनुरूप विशेष पूजा अर्चना की गई। मुख्य अर्चक की देखरेख में आचार्यों ने पीठ परिसर में नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती का सामूहिक पाठ किया। अंत में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ से डा. सुधाकर अदीब, जीपी त्रिपाठी, पीसीएस अधिकारी संजय मालवीय, सीतापुर के सुरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, करुणाकर पांडेय, इलाहाबाद के संजय श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, रोहित पांडेय मुन्ना, राहुल पांडेय, अनुराग पांडेय बिठुल, देवराकोट प्रधान मनोज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, महिपाल सिंह, पंकज सिंह, रमेश विश्वकर्मा, सुरेश, आलोक मिश्र समेत अनेक जिलों के साधकों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया।