बसखारी, अंबेडकर नगर। आगामी जुलाई माह में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले कलाम यूथ लीडरशिप कान्फ्रेंस में जनपद अंबेडकर नगर के होनहार युवा वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित होंगे। उन्हें यह उपलब्धि सामाजिक क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के आधार पर मिली है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में ख्याब फाउंडेशन द्वारा आयोजित करने का कार्यक्रम बिगत चार वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करने का कार्य किया जाता है। उसी क्रम में इस बार आगामी 27-29 जुलाई को पांचवें वर्ष भी देश की राजधानी दिल्ली में ख्याब फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट बसखारी के संस्थापक/अध्यक्ष शरद यादव को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव प्रभावती चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में कराने के साथ गरीब बच्चों की शिक्षा, लाक डाउन के दौरान से गरीबों को राशन किट वितरण, पर्यावरण संरक्षण के लिए के वृक्षारोपण सहित कई अन्य सामाजिक कार्यो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इस सम्मान समारोह में आमंत्रित करने पर वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने ख्याब फाउंडेशन के प्रेसिडेंट मुन्ना एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। तो वही वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को सम्मानित किए जाने के लिए मिले आमंत्रण पर पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ उनके शुभचिंतकों ने भी खुशी व्यक्त की।