Saturday, May 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशादी के नाम पर यौन शोषण, युवती ने एसपी से लगाई न्याय...

शादी के नाम पर यौन शोषण, युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


जलालपुर अम्बेडकर नगर। बुलंदशहर की एक युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से बने रिश्ते में धोखा मिलने पर अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब वह किसी अन्य लड़की से विवाह करने की तैयारी में है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात “शादी डॉट कॉम” वेबसाइट के माध्यम से जैतपुर थाना क्षेत्र के इंधना बन्दीपुर निवासी हरिओम पुत्र रामशब्द से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और विवाह की सहमति बन गई। इस दौरान युवक ने युवती को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में बुलाकर विवाह का भरोसा दिलाते हुए शारीरिक संबंध बनाए।

जब विवाह की बात आगे बढ़ी तो युवक और उसके परिजनों ने युवती से चारपहिया वाहन तथा 15 लाख रुपये नकद की मांग रख दी। दहेज देने में असमर्थ युवती ने लाख मिन्नतों के बावजूद जब शादी से इनकार होते देखा, तो उसने थाना अनूप नगर, जनपद बुलंदशहर में आरोपी युवक और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

युवती ने आरोप लगाया कि अब उसे जानकारी मिली है कि आरोपी युवक किसी अन्य लड़की से विवाह करने जा रहा है। इस पर उसने आनलाइन माध्यम से जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि संबंधित प्रकरण जनपद बुलंदशहर में पंजीकृत है। आरोपी युवक को तलब कर उसे कड़ी चेतावनी दी गई है कि वह दूसरी लड़की से विवाह न करे। मामले की निगरानी की जा रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments