Monday, November 11, 2024
Homeगणतंत्र दिवसगणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी शरद...

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव सम्मानित,क्षेत्र में हर्ष

Ayodhya Samachar


बसखारी अंबेडकर नगर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में  सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के हाथों पर समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि शरद यादव प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हैं।जो विगत 3 वर्षों से लगातार सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत अब तक 63 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी शाही अंदाज में कर चुके हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव पर्यावरण संरक्षण एवं उसके बचाव के लिए समय-समय पर वृक्षारोपण व लॉकडाउन के दौरान से ही गरीब असहाय लोगों को मुफ्त अनाज, वस्त्र, आदि जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करा चुके हैं। शरद यादव के सामाजिक कार्यों की लंबी सूची में पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गरीब बच्चों के शिक्षण कार्य की पूरी जिम्मेदारी, भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीबों को कंबल वितरण, शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों को  मुफ्त स्टेशनरी, गरीबों के सुख-दुख में हमेशा शामिल होने की आदि कई सामाजिक कार्य शामिल है। गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के सामाजिक कृतियों को लेकर सम्मानित किए जाने पर पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव कलाम खान, कोषाध्यक्ष जावेद राइन, डॉ आर एस मौर्य, मोहम्मद इरफान, डॉक्टर अरविंद मौर्य, गुड्डू शाह, पंकज यादव, विनय शुक्ला, सुभाष गुप्ता ,मोहम्मद कैफ आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments