आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के जहागीरगंज विकासखंड अंतर्गत चोरमरा कमालपुर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी लोक सभा चुनाव में किसी भी तरह का चूक ना हो इसके लिए हर पार्टी बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक, जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की कमेटी को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिस तरह से सेक्टर से लेकर बूथ स्तर तक की कमेटी को मजबूत करने में जुटी हुई है वह प्रशंसनीय है। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में चोरमरा कमालपुर में रविवार को सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जहां उन्होंने सेक्टर स्तर की मजबूती पर जोर दिया। विश्वनाथ पाल ने अपने संबोधन में अपने पार्टी के शासनकाल में हुए कार्यों को गिनाया और आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को ज्यादा से ज्यादा कैसे सीटे मिले इस पर उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को लोगों के बीच में जाकर कैसे किस तरह से अपने पार्टी के द्वारा किए गए कामों को उनको बारीकियो से समझाएं इसको लेकर उन्होंने बारीकी से बताया। उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा किस तरह से संविधान में कैसे लोगो को सम्मान मिला इसका भी उन्होंने जिक्र किया। कार्यक्रम में करीब 500 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी केडी गौतम, जिला अध्यक्ष सुनील सावंत, जिला सचिव रमेश चंद्र, विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, विधानसभा प्रभारी राकेश, छेदीराम मौर्य, गुड्डू चौबे सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे ।