◆ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय किये जायेंगे तीन नाम
◆ प्रदेश मुख्यालय से तय होगा भाजपा से महापौर का प्रत्याशी
अयोध्या। महापौर चुनाव में भाजपा के लिए प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट अयोध्या बताई जा रही है। भाजपा संगठन का भी सबसे ज्यादा फोकस अयोध्या को लेकर है। टिकट के लिए पार्टी कार्यालय पर आवेदन प्रारम्भ हो गया। 12 अप्रैल के 12 बजे तक आवेदन लिये जायेंगे। इसके बाद पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें तीन नाम तय करके प्रदेश मुख्यालय भेजे जायेंगे। जहां पर भाजपा प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।
टिकट को लेकर भाजपा में कई बिन्दुओं पर विचार किया जायेगा। जिसमें दावेदार का पार्टी के प्रति योगदान, समाज में स्थिति, संगठन में स्वीकार्यता समेत कई बिन्दुओं पर विचार किया जाना है। नगर निगम चुनाव संयोजक कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर के प्रत्याशी नगर निगम चुनाव प्रभारी, चुनाव सह प्रभारी, जिले के प्रभारी व नगर निगम चुनाव संयोजक के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है। वहीं पार्षद पद के प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष व प्रभारी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। 12 को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें तीन नाम तय करके भेजे जायेंगे। उन्होने कहा कि इस बार टिकट किसी भाजपा के कार्यकर्ता को ही मिलेगा। वहीं मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को 12 बजे तक सहादतगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर टिकट के दावेदारों से आवेदन लिया जायेगा।