अयोध्या। प्राथमिक विद्यालय कुरांवा शिक्षा क्षेत्र मसौधा में स्मार्ट क्लास तथा आंगनबाड़ी केन्द्र कुरांव में लनिंग लैब का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्प्राशन भी किया तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को फल व मिष्ठान वितरित किये। जिलाधिकारी ने किचन का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व अध्यापकों को ग्राम के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित करने तथा विद्यालय में नामांकित बच्चों का नियमित विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अभिभावकों से नियमित बच्चों को स्कूल भेजन को कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 64 परिषदीय विद्यालयों में 64 स्मार्ट क्लास विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्रिटिकल गैप, कम्पोजिट ग्राण्ट, ग्राम प्रधान निधि के माध्यम से संचालित है एवं वर्तमान में 120 स्मार्ट क्लास, जिला खनिज निधि द्वारा स्वीकृत है। इस कार्य हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जिसका कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को समस्त स्मार्ट कक्षाओं में उच्च गुणवत्ता के उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में 225 स्मार्ट क्लास स्थापित किये जाने हेतु विद्यालय चयनित किये जा चुके हैं। इनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन से दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षण सम्बन्धी कक्षा एक से आठ तक के समस्त वीडियों कंटेंट उपलब्ध होने से बच्चों को कठिन से कठिन विषय व सवालों को सीखने में आसानी होती है। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत होती है व बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है। इससे प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षा के बच्चे खेल-खेल में पढ़ने-लिखने, जोड़-घटाव, गुणा-भाग इत्यादि बेहतर एवम् आसानी से सीख सकेंगे। इस से बच्चें मन लगाकर चीजों को आसानी से सीखते और समझते है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन सोफिया पारा के परिसर में वृक्षारोपण किया तथा पंचायत भवन व उसमें स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। पुस्तकालय का बेहतर सदोपयोग करने तथा नियमित न्यूज पेपर व मैगजीन की उपलब्धता के साथ ही अच्छे प्रकाशन की और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बी0डी0ओ0 मसौधा सुश्री पूजा साहू, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सम्बंधित ग्राम प्रधान, बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहे।