◆ यश अग्रवाल के नेतृत्व में 16 सफाई कर्मियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
अयोध्या । शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा समाज के असली नायकों – सफाई कर्मियों – का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। यश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 16 सफाई कर्मियों को माला, मिष्ठान और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आरती, कुसमा, उषा, रानी, नीरज, सोनू, चंदन अर्जन, दीपक, रामकुबेर, नीरज कुमार, वीरेंद्र, धर्मेंद्र, सोनू कुमार, सौरभ और सीताराम शामिल रहे।
सम्मान समारोह में ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी, रिटायर्ड अधिकारी विजय श्रीवास्तव, ममता सिंह, किरण शर्मा, यश अग्रवाल, राजू भार्गव, शिवधर द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, संदीप सिंह व रामजी तिवारी ने सभी सफाई कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज की रीढ़ हैं। इनके बिना स्वच्छता की कल्पना भी नहीं की जा सकती, बावजूद इसके इनके साथ प्रशासनिक उपेक्षा और शोषण होता है। कई बार महीनों तक वेतन नहीं मिलता और कम लोगों से ज्यादा काम कराया जाता है। ट्रस्ट सफाई कर्मियों की आवाज़ को बुलंद करेगा और जल्द ही नगर आयुक्त से मिलकर उनकी समस्याओं को हल कराने के लिए संघर्ष करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य जीके श्रीवास्तव, पवन निषाद, विजय यादव, वार्ड के सभासद जगतनारायण यादव, रामचंद्र निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।